Bhajanlal Sharma: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एजुकेशन प्री-समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने ‘राइजिंग राजस्थान’ (Rising Rajasthan) के तहत युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसरों की दिशा में बड़ी पहल की घोषणा की। सीएम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक 18 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (MoU) साइन हो चुके हैं, जिनमें से कई पर काम भी शुरू हो गया है। इस प्री-समिट का उद्देश्य राज्य को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बताया कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) एक एजेंसी से सर्वे करवा रही है, जिसमें यह आकलन किया जाएगा कि कौन से क्षेत्रों में भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर मिल सकते हैं और विदेश में किन क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी मिल सकती है। इस पहल से राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास है।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: मेडिकल कोर्सों में सरकारी छात्रों को मिले आरक्षण, राजस्थान के शिक्षकों ने सीएम भजनलाल से की मांग
सीएम शर्मा ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल MOU साइन करना नहीं है, बल्कि उन्हें धरातल पर लागू करना है। 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कई समझौते किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार इन समझौतों को जमीन पर उतारने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
मुख्यमंत्री निवास पर हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने उपचुनाव (By-election) में कांग्रेस (Congress) को सबक सिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा, जनता कांग्रेस की जातिवादी राजनीति को नकार कर हमारे विकास के एजेंडे को समर्थन देगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल में माफियाओं और घोटालेबाजों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने पेपर लीक मामले में 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की जड़ें उजागर करता है।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: ‘युवाओं के सपने हो रहे साकार’, रोजगार उत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक में बोले सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 10 महीनों के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, “हमने रिकॉर्ड काम किए हैं, जिससे कांग्रेस की नींव हिल चुकी है। जिन मुद्दों पर कांग्रेस केवल राजनीति करती रही, उन पर हमारी सरकार ने समझौते कर उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि उनकी सरकार जनकल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय है और उपचुनाव में जनता विकास से वंचित रखने वाली कांग्रेस को जवाब देगी। राइजिंग राजस्थान का यह प्रयास न केवल राज्य के युवाओं के भविष्य को मजबूत करेगा बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।