Uniform Civil Code: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार (6 नवंबर) को नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में राज्य के नवनिर्मित अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) लागू करने का संकल्प दोहराया। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushakr Singh Dhami) ने कहा, हमारी सरकार ने राज्य हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की दिशा में हमने पहले ही कदम उठा लिए हैं। इससे प्रदेश में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम धामी ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए नकल के खिलाफ प्रदेश में देश का सबसे प्रभावी कानून लागू करने का दावा किया। धामी ने कहा, नकल पर रोक लगने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है और उनमें आत्मविश्वास जागा है।
धामी ने उत्तराखंड की बदलती डेमोग्राफी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में सख्त धर्मांतरण कानून लागू किया गया है, जो प्रदेश की संस्कृति और पवित्रता की रक्षा करेगा। साथ ही, ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच हजार एकड़ से अधिक जमीन गैर कानूनी कब्जे से मुक्त कराई गई है।
प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने हाल ही में दंगारोधी कानून लागू किया है। धामी ने स्पष्ट किया कि दंगा फैलाने वालों से नुकसान की भरपाई उसी से की जाएगी, जिसने दंगा फैलाया है।
ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में सीएम धामी ने किया लोकार्पण
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक भू-कानून की भी घोषणा की, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। धामी ने कहा कि प्रदेश की भूमि और संसाधनों की सुरक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है और सरकार इसे जल्द ही लागू करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन फैसलों से स्पष्ट है कि उत्तराखंड को सुरक्षित और समृद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: सादगी से मनाया जाएगा ‘उत्तराखंड स्थापना दिवस’, अल्मोड़ा हादसे के बाद सीएम धामी फैसला