Punjab By-Election

Punjab By-Election: पंजाब उपचुनाव में ‘केजरीवाल’ भरेंगे हुंकार, 2 दिन में 4 सीटों पर करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

पंजाब
Spread the love

Punjab By-Election में एक्टिव होंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, 2 दिन में 4 सीटों पर करेंगे रैलियां

Punjab By-Election: पंजाब में 20 नवंबर को होने वावे उपचुनाव (Punjab By-Election) को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आपको बता दें कि पंजाब में 20 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने मोर्चा संभाल लिया है। वह सभी हलकों में रोड शो और रैलियां कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी को वोट करने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: पर्यटन को बढ़ावा देने के जल्द बनेगी नीति, ‘मान’ सरकार का फैसला

Pic Social media

वहीं, 9 नवंबर से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी एक्टिव हो जांएगे। इस दौरान वह चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनावी सभी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। हालांकि AAP के सभी हलको में इंचार्ज और मंत्री पहले से ही एक्टिव हैं। सरकार के ढाई सालों के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। और विकास के नाम पर वोट करने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में इस दिन होगा नए सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह, ‘AAP’ के सुप्रीमो भी होंगे शामिल

सीएम मान आज करेंगे दो जनसभाएं

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) उपचुनाव को लेकर मंगलवार को गिद्दड़बाहा पहुंचे थे। जबकि आज वह होशियारपुर के चब्बेवाल जाएंगे। यहां पर सीएम की के दो प्रोग्राम निर्धारित हैं। इस दौरान वह 12 बजे पंडोरी बीबी गुरुद्वारा हरखोवाल के सामने और दोपहर ढाई बजे लवन मैरिज बाहोवाल में लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह 2 प्रोग्राम हलके में कर चुके हैं। वहीं, बतौर AAP प्रधान होने के कारण से सीएम भगवंत सिंह मान उपचुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं। भले ही इन चुनावों से वैसे राज्य की सत्ता कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार की प्रतिष्ठा जरूर टिकी हुई है।

Pic Social Media