1989 बैच के आईएएस अधिकारी ने सीएम नायब सैनी संग भावी योजनाओं पर किया मंथन
Haryana News: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से वापस आये 1989 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. विवेक जोशी (Dr. Vivek Joshi) ने नए मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही मुख्य सचिव ने सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) से मुलाकात कर भावी योजनाओं पर चर्चा की।
ये भी पढ़ेः Nayab Saini: हरियाणा में खाद की उपलब्धता पर सीएम सैनी का फोकस, सभी किसानों को मिलेगा समय पर उर्वरक
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे डॉ. जोशी के नियुक्ति आदेश दीपावली की शाम को जारी हो गए थे, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग तिथि तय नहीं होने के कारण 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था।
26 अक्टूबर को केंद्र से वापस भेजा गया था
डॉ. विवेक जोशी (Dr. Vivek Joshi) के पदभार संभालते ही अनुराग रस्तोगी मुख्य सचिव पद से रिलीव हो गए। विवेश जोशी मुख्य सचिव के साथ ही सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, संसदीय कार्य तथा सतर्कता विभाग के अलावा योजना समन्वय के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।