Ladli Behna Yojana: Mohan government is preparing to fulfill the promise of giving Rs 3,000 to dear sisters.

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का वादा पूरा करने की तैयारी में जुटी मोहन सरकार

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Assembly) क्षेत्र में लाड़ली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए देने का वादा किया है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने भाई दूज के मौके पर सभी बहनों से अपने भाइयों को आशीर्वाद देने की बात कही और इस अवसर पर यह विशेष घोषणा की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के अवसर पर कराहल विकासखंड में आयोजित एक सभा में कहा कि फिलहाल लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। साथ ही बैगा, भारिया और सहरिया समाज की बहनों के लिए कुपोषण की समस्या को दूर करने हेतु प्रति माह 1500 रुपए की सहायता दी जा रही है। सरकार का वादा है कि इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति माह किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: ‘लाल टिपारा’ गौशाला की सीएम मोहन ने की तारीफ, कहा- पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगी ये गौशाला…

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह भी कहा कि चुनाव के बाद उन बहनों के नाम भी योजना में जोड़े जाएंगे, जो अब तक योजना का लाभ नहीं ले पाई हैं। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार का जो वचन पत्र में वादा किया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने भी लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को लेकर तीन हजार रुपए देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि दिवाली के मौके पर सरकार लाड़ली बहनों के खातों में 3 हजार रुपए जमा कराए, जिससे यह त्योहार और भी मिठास से भरा हो।

ये भी पढ़ेंः Bandhavgarh Elephant Deaths Case: जंगली हाथियों की मौत पर CM Mohan सख्त, तत्काल जांच के आदेश

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने संबोधन में विपक्ष की मांग का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे पर कायम है और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

लाड़ली बहनों के लिए यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की एक बड़ी सौगात है, जो सरकार की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।