Almora Bus Accident: 36 killed in Almora bus accident, strict instructions from CM Dhami, compensation announced

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, सीएम धामी का सख्त निर्देश, मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस भयंकर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सख्त कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार (4 नवंबर) को यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 45 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि तीन को एम्स भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: इस्तीफा दो, वरना…सिद्दीकी जैसा…हाल कर दूंगी…सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया सख्त एक्शन, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए, जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की है। उन्होंने दुर्घटना के बाद संबंधित क्षेत्र के ARTO (प्रवर्तन) को निलंबित कर दिया है और कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 1 लाख रुपए देने का निर्देश जारी किया गया है।

सीएम धामी (CM Dhami) ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में यात्रियों की मौत का समाचार बेहद दुःखद है। मैंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया है। SDRF और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से घायलों को तेजी से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने भी किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा, उत्तराखंड के इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। राज्य सरकार की देखरेख में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

हादसे के कारणों की जांच जारी

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने कहा कि अभी कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और हादसे के मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: सीएम धामी ने किया मां पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास, धार्मिक धरोहर को संरक्षित करने की पहल