CM Yogi Delhi Visit: यूपी उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से जेपी नड्डा (BJP National President to JP Nadda) से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। दरअसल, रविवार (3 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अचानक दिल्ली पहुंच गए। सबसे पहले वो यूपी सदन गए। फिर वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए निकल गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी (CM Yogi) करीब सवा घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे। हालांकि, उनकी इस मुलाकात का कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि यूपी की सियासत से जुड़े मुद्दे पर बात हुई होगी।
पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात पर सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव और पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) के अचानक दिल्ली दौरे से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। उनकी इस मुलाकात को लेकर कयास लगाने का सिलसिला जारी है। दरअसल, सीएम योगी के दिल्ली दौरे की अहमियत इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि राज्य में मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्जापुर) में उपचुनाव हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: इस्तीफा दो, वरना…सिद्दीकी जैसा…हाल कर दूंगी…सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे की संभावित वजहों में सबसे ज्यादा इसी की चर्चा है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार को लेकर मंत्रणा के लिए सीएम योगी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh 2024: महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगी Chandra Shekhar Azad की मशहूर पिस्टल!
हालांकि, सीएम योगी के दिल्ली आने की वजह कुछ और भी हो सकती है, लेकिन इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने फिलहाल अभी नहीं आई है। हालांकि, उनके इस दौरे को प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ से भी जोड़ा जा रहा है। खबर है कि सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ आने का न्योता दिया है, साथ ही जेपी नड्डा को भी उन्होंने आमंत्रित किया है। वजह कुछ भी हो, लेकिन उनके दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में खलबली जरुर मच गई है।