Nayab Singh: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने हाल ही में गोहाना के मशहूर मातूराम हलवाई की जलेबी का लुत्फ उठाते हुए इसे लेकर चल रही राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी ने इस जलेबी की खूब तारीफ की थी, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गई थी। शुक्रवार को सीएम सैनी ने इस दुकान पर जाकर न केवल जलेबियां बनाईं, बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एक खास संदेश भी छोड़ा।
सीएम सैनी का राहुल गांधी को खास संदेश
गोहाना में मशहूर हो चुकी मातूराम की दुकान पर पहुंचकर सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने खुद जलेबी बनाई और उसे चाशनी में डुबोकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया। वीडियो में मुख्यमंत्री सैनी (Chief Minister) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, हरियाणा में गोहाना की मातूराम (Maturam) की देशी जलेबी चलती है, फैक्ट्री की जलेबी नहीं। इस टिप्पणी को राहुल गांधी के उस वक्तव्य के जवाब के रूप में देखा जा रहा है, जब उन्होंने जलेबी के बड़े पैमाने पर निर्माण की बात कही थी।
ये भी पढ़ेंः Haryana Foundation Day: राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को सीएम सैनी ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा…
जलेबी से शुरू हुई राजनीति
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) प्रचार के दौरान गोहाना में मातूराम की जलेबी का स्वाद चखा और उसकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अगर इसे बड़े स्तर पर बनाया जाए तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इसका स्वाद बाकी जगहों पर भी पहुंचाया जा सकता है। कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी (BJP) ने इसी जलेबी को लेकर तंज कसा और सीएम सैनी ने अब इस पॉलिटिकल फ्लेवर को और बढ़ा दिया है।
विश्वकर्मा जयंती समारोह में पहुंचे सीएम सैनी
सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) गोहाना में भगवान विश्वकर्मा जयंती और हरियाणा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए हरियाणा के विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आई बीजेपी सरकार प्रदेश के 2.80 करोड़ हरियाणवियों के भरोसे को बनाए रखने के लिए तेजी से कार्य करेगी।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: सीएम सैनी ने बुजुर्गों और बच्चों संग मनाई दिवाली, मिठाई खिलाई और गिफ्ट दिए
मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश:
हरियाणा को प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप नए भारत में शामिल करने के लिए तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे।
राज्य के वीर क्रांतिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना सरकार की प्राथमिकता है।
सीएम नायब सिंह सैनी के इस दौरे से जलेबी की यह मिठास वाली राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है, जो प्रदेश की राजनीति में मिठास के साथ-साथ तीखे तंजों का भी स्वाद घोल रही है।