Chhath Puja 2024: बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। 5 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत होगी, जिसमें श्रद्धालु नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य जैसे विधि-विधान से छठ माता की पूजा करेंगे। पटना में गंगा घाटों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने स्टीमर से निरीक्षण किया और घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
सीएम नीतीश कुमार का सख्त निर्देश: छठ व्रतियों की सुविधा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने घाटों पर पूजा करने आए छठ व्रतियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग की जाए और आवागमन के रास्तों को सुगम बनाया जाए। सड़कों पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान रखते हुए छठ व्रतियों को माइक के माध्यम से सूचना दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
घाटों पर सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों की साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रहे और नदी किनारे पर नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों पर आने-जाने के रास्ते और सड़कों के पास बैरिकेडिंग की जाए ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को भीड़ में परेशानी का सामना न करना पड़े।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Choudhary), ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav), जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ महापर्व के दौरान घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए।
ये भी पढ़ेंः Bihar: ट्रॉफी गौरव यात्रा का राजेंद्र स्टेडियम सिवान में हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:
गंगा घाटों की पूरी सफाई सुनिश्चित की जाए।
बैरिकेडिंग और सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
माइक के माध्यम से व्रतियों और श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं दी जाएं।
घाटों पर सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सख्त निरीक्षण से प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक चुस्त-दुरुस्त हो गई है, जिससे इस साल का छठ महापर्व भक्तों के लिए सुरक्षित और सुगम होने की उम्मीद है।