Punjab के नगरीय कस्बों का भी होगा दिल्ली की तर्ज पर विकास, जानिए क्या है CM Bhagwant Mann का प्लान
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब का लगातार विकास कर रही है। पंजाब के शहरों की सड़कें हों या फिर दूसरी सुविधाएं सभी में मान सरकार पूरी पार्दिशिता के साथ बेहतर कर रही है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पिछले दिनों पंजाब के सभी नगर निगमों के आयुक्त और दिल्ली के अपने समकक्ष के साथ मीटिंग की। यह बैठक शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) के साथ मान सरकार (Mann Sarkar) के ज्ञान शेयर करने के समझौते के तहत आयोजित किया गया था। इसमें उन्होंने पंजाब (Punjab) के निगम शहरों को नया रूप देने के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य राज्य के नगर निगम (municipal Corporation) कस्बों में चल रहे विकास को रफ्तार देना है।
ये भी पढ़ेंः Punjab के मंत्रियों ने चावल की त्वरित लिफ्टिंग के लिए राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शहरी विकास को बढ़ावा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि ने इस बैठक का उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि शहर के निवासियों को दिल्ली की तरह ही मॉर्डन नागरिक सुविधाएं मिलें। सीएम भगवंत मान के अनुसार पंजाब सरकार पहले से ही इस पर काम कर रही है। सरकार इस काम को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ शहरों के व्यापक विकास का एक नया मानदंड स्थापित किया है। पंजाब सरकार भी दिल्ली की तरह ही शहरों में बड़े पैमाने पर विकास करने का इरादा रखती है, जिसके लिए दिल्ली सरकार की स्पेसलिटी का अच्छी तरह से फायदा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह रिकॉर्ड में है कि अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में AAP सरकार ने शहरी विकास और योजना के सेक्टर में शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: ‘धान’ खरीदी पर केंद्रीय खाद्य मंत्री का किसानों से वादा, एक-एक दाना खरीदेगी सरकार
दिल्ली मॉडल वाला शहरी विकास
सीएम मान ने आगे कहा कि दिल्ली मॉडल शहरी विकास के मामले में पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बनकर सामने आया है, इसलिए पंजाब को इससे बहुत लाभ मिलने की संभावना है। सीएम के अनुसार शहरों की सफाई, पीने योग्य पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइटों के साथ-साथ शहरों का समग्र विकास मान सरकार का मुख्य क्षेत्र है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें गड्ढे, टूटी हुई जगहें, दरारें और बाकी बातों की जानकारी शामिल हैं। इसी तरह शहरों की सभी सड़कों पर डार्क स्पॉट की पहचान करने और लाइटें ठीक करवाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है।