अगर आप भी रोजाना नोएडा होकर दिल्ली जाते हैं तो ये ख़बर आपको परेशान कर सकती है। क्योंकि अप्रैल महीने की शुरुआत में नोएडा शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक में डायवर्सन रहेगा। जिस से आपको अपने ऑफिस या कहीं अन्य जगह आने जाने में समस्या हो सकती है। दरसअल सेक्टर 52 मैट्रो स्टेशन के पास बीच सड़क पर फुटओवर ब्रिज बना हुआ है, जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसे हटाने जा रही है. जिस कारण यह ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।
डीएमआरसी और नोएडा अथॉरिटी में यह तय हुआ है कि डीएमआरसी ही इस पोल को हटाएगी। यह काम दो अप्रैल से शुरू हो जाएगा, अब कितने दिन काम चलेगा ये नहीं पता है। इसलिए जब तक काम चलेगा तब तक यह डायवर्सन रहेगा।
नोएडा जाने के लिए ये रूट चुनें
1- लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर-71, 61, 60 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात बालकनाथ मंदिर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-67 चौक, सेक्टर-60 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
4- किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मैट्रों स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर 51 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
5- सेक्टर 62, 60 की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मैट्रों स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
Read:- delhi ncr, kisan chowk, parthala, greater noida west, city center, sector 71, 51 , 62, 60, link road