Nayab Saini: What did CM Saini say to Yogi Adityanath?, which is being discussed everywhere...

Nayab Saini: सीएम सैनी ने योगी आदित्यनाथ से क्या कह दिया?, जो हर तरफ हो रही चर्चा…

उत्तरप्रदेश राजनीति हरियाणा
Spread the love

Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Yogi Adityanath) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के पेहवा में आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत की थी। इस भव्य सम्मेलन का आयोजन डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ सरस्वती तीर्थ (Dera Siddh Baba Garib Nath Math Saraswati Teerth) द्वारा किया गया था। अपने संबोधन में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रदेश में सकारात्मक बदलाव के लिए जमकर सराहना की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में जंगलराज था, लेकिन सीएम योगी (CM Yogi) ने कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करते हुए प्रदेश को सुरक्षित बनाया है। उन्होंने कहा कि आज यूपी (UP) महिलाओं के लिए सुरक्षित राज्य बन गया है। यह बदलाव योगी आदित्यनाथ के मजबूत नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है।

ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: ‘संस्कार और संस्कृति के संरक्षण में युवा शक्ति का निर्माण’, आचार्यकुलम् वार्षिकोत्सव में बोले- सीएम सैनी

सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पावन भूमि हरियाणा को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में काम हो रहा है। हरियाणा की सरकार सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि संत-महापुरुष विचार सम्मान योजना के तहत राज्य में संतों की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जिससे नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ा जा सके।

सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी लोगों को संबोधित किया और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास तभी सार्थक है जब हम अपनी संस्कृति और विरासत को संरक्षित करें। योगी ने हरियाणा की जनता को तीसरी बार बीजेपी सरकार चुनने के लिए बधाई दी और सीएम नायब सिंह सैनी (Cm Nayab Saini) के नेतृत्व की सराहना की।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी

वहीं, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगामी महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस कार्य में संतों और जनता की सामूहिक जिम्मेदारी की आवश्यकता है।