30 October Ka Rashifal

30 October Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

30 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

30 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और बुधवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि बुधवार दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। बुधवार रात 9 बजकर 44 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 30 अक्टूबर को श्री धन्वतंरि जयंती, हनुमान जयंती और मास शिवरात्रि भी मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेः Diwali 2024: दिवाली पर बंदनवार लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में आएगी खुशहाली

मेष राशि (Aries)   मेष राशि वालों के लिए दिन काफी चचुनौतीपूर्ण रहेगा। ऑफिस में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, लेकिन आपकी कार्यकुशलता से आप हर काम को आसानी से और समय से पूरा कर लेंगे। परिवार के साथ शाम के वक्‍त आप धनतेरस की शॉपिंग करने जाएंगे। त्‍योहार का मजा लेने में ध्‍यान रखें कि आपकी जेब पर अधिक बोझ न आए। ऑफिस और घर में आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और यश प्राप्त करेंगे।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको यदि कोई समस्या चली रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ देखने को मिल सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। जीवनसाथी यदि किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी, तो आपको उन्हें मनाने की कोशिश करनी होगी।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा और सब कुछ आपके मन के अनुसार पूरा होता रहेगा। आपको संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। आपका मनोबल बढ़ेगा। भाग्य आपका साथ देगा। आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा रहेगी और आपके धन में कई गुना वृद्धि होगी। आपको कारोबार में भाग्‍य का साथ मिलेगा और धन से जुड़ी कई योजनाएं सफल होंगी। आपका समय परिवार के लोगों के साथ अच्‍छा कटेगा।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिल सकता है। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होगा। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। यदि आपको कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों को भाग्‍य का साथ मिलेगा और कारोबार से जुड़ी हर योजना सफल होगी। आप करियर में तरक्‍की करेंगे और धन में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। भाग्य हर काम में साथ देगा। विरोधियों की चाल विफल होगी। सुख-सुविधाओं पर खर्च होगा। पुराना विवाद सुलझ जाएगा। नया परिचय दोस्ती में बदल सकता है। आपके लिए धनतेरस का पर्व जीवन में नई खुशियां लेकर आएगा।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, जो जातक नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश ना करें। आप अपने घर में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों का दिन करियर और कारोबार में लाभ से भरा होगा। धनतेरस के लिए की गई आपकी पूरी प्‍लानिंग सफल साबित होगी। हांलाकि जो लोग नौकरी करते हैं उनको महीने के आखिर में थोड़ी सी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत अधिक होगी, लेकिन आमदनी कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक क्लेश रहेगा और आप अपने धन का निवेश सही जगह पर करें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। शेयर मार्केट में निवेश करना अच्छा रहेगा।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी। घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी। जीवनसाथी और दोस्तों से धन लाभ होगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। आपकी योजनाएं और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी और दिन खुशी में बीतेगा। आप शाम को परिवार के लोगों के साथ मार्केट जाएंगे और शॉपिंग का लुत्फ उठाएंगे। आपके धन में कई गुना वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: वास्तु दोष से परेशान हैं, तो इस दिवाली अपनाएं ये टिप्स, घर में आएंगी खुशियां

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आपको बिजनेस में पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई धन का लेनदेन सोच समझकर करें। पिताजी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी और आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको बचने की आवश्यकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है। किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद मिलेगा। भाई-बंधुओं से चल रहा विवाद खत्म होगा। आपका दिन शुभ होगा और धन से जुड़ी कार्ययोजनाएं सफल होंगी। आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपका दिन धन समृद्धि के मामले में लाभ से भरा होगा और कारोबार में मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान रहेंगी।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक समस्याओं से भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील फाइनल हो सकती है, जो आपको खुशी देगी। आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके काम आसानी से पूरे होंगे, जो आपको खुशी देंगे।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।