Diwali

Diwali से पहले Noida Authority ने किसानों को दिया बड़ा तोहफ़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा भी रहे मौजूद

Noida News: दिवाली (Diwali) से पहले नोएडा के किसानों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है। आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने दिवाली से पहले तोहफा देते हुए 8 गांवों के 56 किसानों को कोटे के तहत 5 प्रतिशत प्लॉट आवंटित कर दिए हैं। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित विशेष समारोह में किसानों को गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) और सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने आवंटन पत्र वितरित किए। इस दौरान 5 प्रतिशत आबादी प्लॉट पाने वाले किसानों ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), सांसद डा. महेश शर्मा और सीईओ डॉ. लोकेश एम का आभार जताया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट-ईस्ट सभी के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा सुविधाएं

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम के अनुसार इलाहबास, पर्थला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शाहदरा, सुत्याना, छिजारसी, मोहियापुर और नंगला-नंगली गांव के किसानों को यह लाभ दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को सेक्टर-62, 86, 136 समेत अलग-अलग सेक्टरों में प्लॉट आवंटित किए हैं। आवंटित प्लॉटों पर किसान अपनी जरूर के हिसाब से व्यावसायिक या आवासीय उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, प्राधिकरण उन्हें सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिवाली पर किसानों को तोहफा देते हुए बहुत खुशी हो रही-महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने इस दौरान कहा कि काफी समय से रुकी यह प्रक्रिया अब फिर से शुरू हो गई है। दिवाली के मौके पर किसानों को यह उपहार देते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि अथॉरिटी ने भविष्य में और अधिक किसानों को प्लॉट देने की योजना तैयार की है। यह कदम किसानों के हितों की रक्षा और उनके जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ये भी पढ़ेंः Noida: BMW कार से गमला चोरी करती महिला का वीडियो देखिए

Pic Social Media

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित इस समारोह में एसीईओ सतीश पाल, ओएसडी क्रांति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी अशोक शर्मा, विशेष कार्याधिकारी देवेन्द्र प्रताप, महाप्रबन्धक नियोजन मीना भार्गव, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी, वरिष्ठ प्रबन्धक नियोजन देवेन्द्र निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।