Kerala Hadsa: केरल के कासरगोड़ जिले में स्थित अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर (Anjutambalam Veerarakavu Temple) में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हाससे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं। जबकि आठ की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, कासरगोड़ जिले में स्थित अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव (Annual Kaliyattam Festival) का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 1,500 लोग जुटे थे। खबरों के मुताबिक इस दौरान यहां पर आतिशबाजी की जा रही थी। जिससे उठी चिंगारी पटाखों के स्टोरेज एरिया तक पहुंच गई और आग लगने की वजह से ब्लास्ट हो गया।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान में अब ‘गौमाता’ आवारा नहीं, जानिए भजनलाल सरकार का क्या है फैसला?
बता दें कि इस स्टोरेज एरिया में 25 हजार रुपए के पटाखे रखे थे। हालांकि, इस हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया था।
वहीं, स्थानीय सीपीआई-एम (CPI-M) विधायक एम. राजगोपाल (M. Rajgopal) ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात की। राजगोपाल ने कहा कि पटाखे कम तीव्रता के थे, लेकिन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।