Diwali 2024: दिवाली पर बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या
Diwali 2024: दिवाली का पर्व नजदीक है। महीनों का इंतजार और तैयारी के बाद रोशनी और उल्लास का यह पर्व देशभर में खुशी के साथ मनाया जाएगा। हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन यह दिन दिवाली (Diwali) का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान लोग विशेष रूप से माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही भगवान राम के स्वागत में अपने घरों को भी दीपक और लाइटों से सजाते हैं। सिर्फ यही नहीं दिवाली के दिन लोगों के घर कई तरह के पकवान बनाते हैं और बच्चे पटाखे जलाकर इस पर्व का जश्न मनाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Health: अगर, लगातार आ रही है बलगम वाली खांसी, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे… मिलेगी राहत….
पटाखे (Fireworks) जलाते समय थोड़ी सी भी लापरवाही त्यौहार के जश्न को खराब कर सकती है। पटाखे जाते समय लापरवाही किसी भी अनहोनी घटना में भी बदल सकती है, जिससे आपके त्योहार के रंग में भंग पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि पटाखों को जलाते समय कुछ खास बातों का जरूर ख्याल रखा जाए। खासकर आंखों को इन दौरान काफी देखभाल की आवश्यकता होती है और पटाखे (Fireworks) जलाते समय इनका बचाव करना बहुत ही आवश्यक होता है। ऐसे में आज इस खबर में हम जानते हैं कि दीवाली पर पटाखे जलाते समय आंखों की सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
चश्मा का करें प्रयोग
पटाखे जलाते समय अपनी आंखों को बचाने के सभी प्रयास करना चाहिए। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए चश्मा पहनें। चश्मा पहनने से आपको पटाखे फोड़ने पर उड़ने वाले मलबे से सुरक्षा मिलेगी और आपकी आंखो को नुकसान नहीं होगा। साथ ही यह चश्मा फॉस्फोरस के धुएं और प्रदूषण से भी आपकी आंखों की सुरक्षा देगा।
आंखों को न करें टच
पटाखों (Fireworks) को बनाने में कई तरह के केमिकल (Chemical) का प्रयोग होता है, जो गंभीर एलर्जी (Allergies) का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में पटाखे जलाने के बाद अपनी आंखों को बिलकुल भी न छुएं और न ही रगड़ें। ऐसा करने से आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकता है। इसलिए आंखों को सुरक्षा के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें।
बच्चों का रखें पूरा ख्याल
पटाखे जलाते समय अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखें। बच्चों की आंखें ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में धुएं या किसी कण के कारण उन्हें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए उन्हें पटाखों से एक हाथ की दूरी बनाए रखने के लिए कहें। उन्हें बताएं कि पटाखे जलाते समय अगरबत्ती का उपयोग करें।
ये भी पढ़ेंः Health Tips: पेट में बन रही गैस या है कोलेस्ट्रॉल..ये पत्ते चबाकर देखिए
फुलझड़ियों से भी रहें सावधान
दिवाली के दिन फुलझड़ियां खूब जलाई जाती हैं। फुलझड़ियां हमारे हेल्थ के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होती और सुरक्षित ही लगती हैं, लेकिन कई बार फुलझड़ियों के कारण से कुछ परेशानियां हो सकती हैं। इस कारण कई बार कॉर्निया पर चोट लग सकती है, जो पलक झपकते ही गंभीर रासायनिक जलन में बदल सकती है, जिससे विजन भी खराब हो सकता है। ऐसे में फुलझड़ियों को जलाते समय भी अपना ध्यान रखें।
फर्स्ट एड किट भी है जरूरी
आतिशबाजी देखते समय या पटाखे जलाते समय अपना सिर और चेहरा पटाखे से दूर रखें। गर्म मलबे के साथ-साथ हानिकारक धुएं के अचानक गिरने के कारण से भी आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अनहोने से निपटने के लिए फर्स्ट एड किट तैयार रखें।