Mukesh Ambani: Engineer gave Mukesh Ambani sleep..read interesting case

Mukesh Ambani: Engineer ने मुकेश अंबानी की नींद उड़ा दी..पढ़िए दिलचस्प मामला

दिल्ली NCR
Spread the love

Mukesh Ambani: JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्ज लगभग तय है। खबर है कि दोनों कंपनियों के मर्ज के बाद दोनों एप्स (Apps) को एक ही प्लेटफॉर्म (Platfrom) पर मर्ज कर दिया जाए। यानी आने वाले समय में दोनों प्लेट फॉर्म के लिए एक ही एप इंस्टाल (App Install) करना होगा। इसी बीच एक ऐप डेवलपर (Developer) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नींद उड़ा दी। दरअसल, एक ऐप डेवलपर ने दोनों कंपनियों के मर्जर से पहले ही JioHotstar का डोमन खरीद लिया था। अब जब दोनों कंपनियां मर्ज हो चुकी हैं, तो उसने रिलायंस के सामने एक शर्त भी रख दी है।

बता दें कि JioHotstar डोमेन (Domain)को एक एप डेवलपर ने खरीदा है। JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद अब डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव्स के नाम एक लेटर लिखा और इसमें कंपनी के सामने एक शर्त भी रखी। एप डेवलपर ने अपनी चिट्ठी को किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Flatfrom) पर नहीं, बल्कि JioHotstar.com पर ही पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ में योगी सरकार ने मारी बाजी, Health Account बनाने में यूपी देश में नंबर वन

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले एप डेवलपर (App Developer) ने अपनी शर्त में मांग रखी है कि वह JioHotstar.com डोमेन को बेचने के लिए तैयार है, लेकिन वह यह तब करेगा जब कंपनी उसकी आगे की पढ़ाई के लिए फंड करेगी। शख्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस डोमेन को खरीदने का मेरा एक मकसद है। अगर दोनों कंपनियां मर्ज करती हैं, तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकता है। 

अगर, आप https://jiohotstar.com पर विजिट करते हैं तो आपको ये लेटर मिल जाएगा। इस लेटर में उसने लिखा कि सोशल मीडिया के जरिए उसे पता चला कि IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स खत्म होने के बाद से Disney+ Hotstar के ग्राहकों में कमी आ रही है। इस वजह से कंपनी मर्जर के लिए किसी बड़ी भारतीय कंपनी की तलाश में है। ऐसे में Viacom 18 एक मात्र बड़ी कंपनी नजर आती है जो Disney+ Hotstar को एक्वायर कर सकती है। 

डेवलपर (Developer) ने बताया कि जब म्यूजिक कंपनी सावन का अधिग्रहण जियो (Jio) की तरफ से किया गया था तब कंपनी ने Saavn.com की जगह डोमेन jioSaavn.com कर दिया था। ऐसे में उसे लगा कि अगर जियो हॉटस्टार JoiHotstar का अधिग्रहण करती है तो डोमेन jioSotstar हो सकता है। उसने जब चेक किया तो jiohotstar.com डोमेन उपलब्ध था और उसने इसे खरीद लिया। 

ये भी पढ़ेंः Pushkar Cabinet: बंद नहीं होगी Free गैस रिफिल योजना! सरकारी बसों में इन जवानों को मिलेगी फ्री सेवा, पुष्कर कैबिनेट कई बड़े फैसले….

डेवलपर ने लेटर में लिखा, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक फुल डिग्री प्रोग्राम है। मैं यहां पढ़ाई करना चाहता हूं। लेकिन, मैं इसकी फीस को अफोर्ड नहीं कर सकता। अगर ये मर्जर होता है तो इससे मेरा कैम्ब्रिज जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है।