Nayab Saini: हरियाणा में दूसरी बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) एक्शन मूड में आ गए है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) के आदेश पर जनता की समस्याओं के समाधान के प्रदेशभर में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच सीएम नायब सैनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाना उनका पहला लक्ष्य है।
दरअसल, गुरुवार (24 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने समाधान शिविरों की प्रगति, स्वच्छता और सफाई अभियान, शहर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए किए गए कार्यों, संपत्ति पहचान-पत्रों से संबंधित मुद्दों, कॉलोनियों के नियमितीकरण, सड़कों की मरम्मत और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को ‘नायब’ का तोहफा, 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया
वहीं, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा चल रही अलग-अलग परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने गुरुग्राम को पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा, अधिकारियों को गुरुग्राम में सफाई से जुड़े कामों में तेजी लानी चाहिए। स्वच्छता अभियान में अच्छा काम करने वाले नगर निकायों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस बैठक में जिला नगर आयुक्त और नगर निगम आयुक्त भी मौजूद रहे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद थे।
दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने इलाके की बुरी हालत को देखते हुए कहा कि नालों की सफाई के काम में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए। सैनी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और री-कार्पेटिंग के काम में तेजी लाई जाए।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी मैट्रो रेल और रैपिड रेल की सुविधा, सीएम नायब सैनी
वहीं, समाधान शिविरों में हर शिकायतकर्ता की शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। बैठक के दौरान सीएम को बताया गया कि सभी 88 नगर पालिकाओं में रोजाना सुबह दो घंटे समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।