Noida Authority ने इन बैंको को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है कारण
Noida News: नोएडा प्राधिकरण लगातार बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के 9 प्रमुख बैंकों को बकाया राशि का जमा न करने के कारण नोटिस भेजा है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक (Private Bank) को नोटिस जारी किया गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो इन बैंकों के साथ वित्तीय लेन-देन प्रतिबंधित किर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में अपनी गाड़ी रखने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
इन बैंको को मिला नोटिस
नोएडा अथॉरिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बार-बार मांग और ओटीएस (One Time Settlement) योजना का लाभ देने के बाद भी इन बैंकों द्वारा अनुज्ञा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। नोटिस प्राप्त करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (सेक्टर-2), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तीन शाखाएं (फेज-II, सेक्टर-20 और सेक्टर-18), केनरा बैंक की दो शाखाएं (सेक्टर-6 और सेक्टर-18), बैंक ऑफ बड़ौदा (सेक्टर-18), यूको बैंक (सेक्टर-3) और इंडियन बैंक (Indian Bank) की नोएडा शाखा शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority का बिल्डरों को बड़ा फ़रमान..करना होगा ये काम
बैंको के पास भुगतान के लिए आखिरी मौका
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार सभी बैंकों को पर्याप्त समय और मौका दिया जा चुका है। ओटीएस योजना के तहत विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया था, लेकिन बैंकों की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। उनका कहना है कि नोटिस भेजकर बैंकों को भुगतान के लिए आखिरी मौका दिया जाएगा। अगर इस दौरान भी भुगतान बैंको द्वारा नहीं किया जाता है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि यह कार्रवाई बकाया वसूली अभियान का ही एक हिस्सा है, जिसके तहत सभी बकायेदारों से धनराशि की वसूली की जा रही है। इसलिए यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है।