Nitish Kumar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी देगी। दरअसल, 29 अक्टूबर को दिवाली है और सरकार इससे पहले राज्य कर्मचारियों को सैलरी देना चाहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief MInister Nitish Kumar) और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Finance Minister Samrat Chaudhary) ने यह फैसला लिया है कि इस महीने का वेतन 25 अक्टूबर को ही दे दिया जाए। सरकार का मानना है कि इससे राज्य कर्मचारियों को त्योहारों की तैयारी में मदद मिलेगी।
दरअसल, दिवाली (Diwsli) और छठ (Chhath) जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले से लगभग 10 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे उन्हें त्योहारों की खरीदारी और अन्य तैयारियों में सहूलियत होगी।
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र
बता दें कि वित्त विभाग ने 21 अक्टूबर को आदेश जारी कर बताया कि कर्मचारियों को इस साल त्योहार से पहले ही वेतन मिल जाएगा। यह फैसला बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 के तहत लिया गया है। इसके अलावा, अक्टूबर में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को भी महीने के आखिरी कार्यदिवस तक वेतन मिल जाएगा।
वहीं, सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Finance Minister Samrat Chaudhary) के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे उन्हें त्योहार की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar: ‘बिहार केसरी’ डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
इधर, सरकार ने सभी विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले का पालन करें ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके।