Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport ) के टर्मिनल भवन और सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार से मिथिला (Mithila) क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के जिलों का भी तेज विकास होगा। नए टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि भारत सरकार को उपलब्ध करा दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में और जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार करेगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। 912 करोड़ रुपए की लागत की दरभंगा के टर्मिनल भवन एवं सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास हुआ है। मालूम हो कि वर्तमान में इस हवाई अड्डा के भवन से रोज 1,500 यात्री जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 8,000 किया जाना है। अभी 10 विमान की सेवा संचालित हैं। नवंबर 2020 में उड़ानों की शुरुआत के बाद से दरभंगा से 21,66,567 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। दरभंगा हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना के अधीन है।
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: ड्रोन तकनीक से मछली उत्पादन का होगा तेजी से विकास, नीतीश कुमार ने बताए फायदें…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India- AAI) द्वारा भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) से पट्टे पर ली गई 4.72 एकड़ भूमि पर अंतरिम सिविल एन्क्लेव कार्यरत है। यहां 2.27 करोड़ रुपए की लागत से व्यू कटर एवं रन-वे फेंसिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। एयरपोर्ट टर्मिनल से सीधे SH-105 को जोड़ने के लिए 3.8 करोड़ की लागत से 21 मीटर लंबा दो लेन RCC पुल का निर्माण कराकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को सौंप दिया गया है, जिस पर यातायात शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: दो बार गलती कर चुके… पर अब नहीं! क्यों बोले- नीतीश कुमार…
इस पुल के ऊपर धूप और बारिश से बचने के लिए 56 लाख रुपए की लागत से शेड बनाया गया है। वर्तमान में रनवे 9,000 फीट है, जिसे बढ़ाकर 12 हजार फीट करना है। वर्तमान 1,400 वर्गमीटर टर्मिनल भवन का विस्तार 51,800 वर्गमीटर में किया जाना है।