Vijay Kumar Janjua takes oath as Chief Commissioner of Punjab Transparency and Accountability Commission

Punjab: विजय कुमार जंजूआ ने पंजाब पारदर्शिता और जवाबदेही आयोग के मुख्य आयुक्त के रूप में शपथ ली

पंजाब राजनीति
Spread the love

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर: Punjab के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने आज विजय कुमार जंजूआ को पंजाब पारदर्शिता और जवाबदेही आयोग के नए मुख्य आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें: Punjab: वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त GST सेस के निष्पक्ष वितरण की वकालत

1989 बैच के पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी विजय कुमार जंजूआ ने पहले राज्य के मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि श्री जंजूआ ने पंजाब के ग्रामीण विकास, उद्योग, श्रम, पशुपालन समेत विभिन्न विभागों में भी काम किया है। उन्होंने भारत सरकार के औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन विभाग में उद्योगों के निदेशक के रूप में तीन साल तक सेवा निभाई। इसके साथ ही उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले के डिप्टी कमिश्नर के रूप में भी सेवाएं दी हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन सचिव कार्मिक गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा किया गया।

इस मौके पर अन्य अधिकारियों के अलावा विशेष सचिव गौरी पराशर जोशी, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विमल सेतिया, निदेशक प्रशासनिक सुधार गिरीश दयालन, विशेष सचिव कार्मिक बलदीप कौर, अतिरिक्त सचिव समन्वय राहुल और अतिरिक्त सचिव कार्मिक नवजोत कौर उपस्थित थे।