UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh) को जेपी जयंती पर मल्यार्पण करने से रोका गया। जिसके बाद से यूपी के तमाम हिस्सों में समाजवाजी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए है और जमकर हंगामा काट रहे है।
दरअसल, जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती के मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें माल्यार्पण करने की इजाजत नहीं दी और उनके घर के आस-पास बैरिकेडिंग (Barricading) लगा दिया गया। इसकी सूचना लगते ही अखिलेश के घर के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का जमघट लग गया और यूपी सरकार (UP Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि, इन सबके के बीच अखिलेश यादव ने घर के बाहर ही, जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
ये भी पढ़ेंः ‘एनीमिया मुक्त-कुपोषण मुक्त भारत’ के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय: CM Yogi
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) का आरोप है कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है जिसकी वजह से उनको रोका जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा, भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह ही समाजवादी लोग कहीं ‘जयप्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
प्रशासन ने पिछली बार भी जयप्रकाश नारायण जयंती के मौके पर अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक़्त वे (अखिलेश यादव) दीवार कूदकर JPNIC के अंदर चले गए थे। लेकिन इस बार प्रशासन ने अखिलेश को रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर टिन का शेड लगा दिया।
बता दें, आज (11 अक्टूबर) जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती है। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव देर रात अचानक गोमतीनगर स्थित जय प्रकाश नारायण सेंटर (JPNIC) पहुंच गए। मगर, वहां अखिलेश यादव (Akhilesh) को एंट्री नहीं मिली। इसके बाद जबरदस्त सियासी हंगामा हो गया। दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव को देर रात खबर मिली की, जेपी सेंटर के बाहर 8 फीट ऊंची चादर लगवाकर गेट बंद करवाया जा रहा है। टीन शेड से गेट को ढका जा रहा है। ये पता चलते ही अखिलेश देर रात ही जेपी सेंटर पहुंच गए। जिसके बाद से ही प्रदेशभर में सियासी हंगामा शुरू हो गया।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: PM मोदी के वो भरोसेमंद…जिनसे विरोधी भी घबराने लगे हैं!
हालांकि, प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि वहां पर निर्माण हो रहा है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर वहां जाना ठीक नहीं है। इसका निर्माण अखिलेश की सरकार में शुरू हुआ था।