Noida: महिला डॉक्टर के साथ ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Noida News: इन दिनों साइबर क्राइम खूब हो रहा है। आरोपी अपने जाल में लोगों को फंसा कर न सिर्फ उनको मानसिक रूप से परेशान करते हैं बल्कि उनका बैंक अकाउंट (Bank Account) भी खाली कर देते हैं। ऐसे ही आरोपी को साइबर क्राइम (Cyber Crime) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि अश्लील वीडियो अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर भेजने का आरोप लगाकर महिला डॉक्टर से 59 लाख 54 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगों को अपना मोबाइल ठगी में प्रयोग करने के लिए किराए पर देने का काम करता था। गिरोह में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: अथॉरिटी ने Sector 18 की इस बिल्डिंग पर क्यों लगाया ताला?
एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव के अनुसार 22 जुलाई को सेक्टर-77 में रहने वाली एक महिला डॉक्टर (Female Doctor) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ 60 लाख की ठगी हुई है। ठगों ने महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल की और खुद को सूचना विभाग का कर्मचारी बताया।
फोन करने वाले ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला के मोबाइल से कई लोगों के पास अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं नरेश गोयल के साथ मनी लॉड्रिंग केस में भी महिला के खाते का प्रयोग होने की बात कही गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
जांच के नाम पर ठगों ने महिला को स्काइप कॉल (Skype Call) पर कनेक्ट किया और जेल भेजने का डर दिखाकर 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। कथित पुलिस अधिकारी ने महिला को अरेस्ट वारंट भी मोबाइल पर भेजा और बेटे समेत पूरे परिवार की किडनैपिंग की धमकी दी। महिला से कई बार में 59 लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। इस शिकायत जब पुलिस को मिली तो ठगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम ख़त्म करने के लिए अथॉरिटी का मास्टर प्लान पढ़िए
किराए पर देता था मोबाइल नंबर
पुलिस की इस टीम ने दिल्ली के संगम विहार निवासी शिव चरन गंगवाल को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी सुपर नोवा बिल्डिंग के पास से की गई। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह अपने मोबाइल को साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए रुपयों को विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए अपने साथी इंदौर निवासी आकाश जैन को 25 हजार रुपए किराए पर दिया था। आकाश जैन आरोपी शिव चरन को दिल्ली में मिला था। शिव चरन ने मोबाइल को किराए पर देकर काफी कमीशन कमाता था।
3 लाख 15 हजार रुपया कराए वापस
कमीशन में मिले पैसो को आरोपी ने खर्च कर डाला है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की टीम द्वारा अब तक शिकायतकर्ता के 3 लाख 15 हजार रुपया को वापस कराया जा चुका है। बाकी पैसों को वापस कराने की कोशिश की जा रही है। आकाश जैन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।