leopard caught in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri के ‘आदमखोर’ का वीडियो देखिए

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

3 महीने से गांव में मचा रखा था आतंक..वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri: ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी से है। जहां गांव में जश्न का माहौल है। वजह भी जान लीजिए। लखीमपुर खीरी ज़िले के धौरहरा क्षेत्र में पिछले तीन महीने से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया।

कल शाम को तेंदुआ केले के खेत के पास सड़क पर चहलक़दमी करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल किया था और वन विभाग को सूचना दी थी। रात को वन विभाग ने दो पिंजरे लगाकर बकरे बांधे थे। बकरों के शिकार के चक्कर में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। और इस तरह  आखिरकार आतंक का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है।