Amrapali

Amrapali के फ्लैट ख़रीदारों के लिए वाक़ई गुड न्यूज़

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Amrapali के फ्लैट बायर्स के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली (Amrapali) से जुड़े फ्लैट बायर्स के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट में काम अटक गया था और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के हस्तक्षेप के बाद कोर्ट रिसीवर के निरीक्षण में सरकारी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) इन प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है। इसी क्रम में आज नवरात्रि के पावन मौके पर आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) एन्चैन्टे के फ्लैट खरीददारों के लिए बहुत खुशी का अवसर था क्योंकि सालों से रुके हुए इस परियोजनाओं को पूरा करने के बाद फ्लैट को हैंडोवर करने की प्रक्रिया शुरुआत कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः 14 October को ग्रेटर नोएडा में लगेगा महाजाम!

शुरुआती दौर मे आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के दो टावरों में से तैयार फ्लैट्स के 51 गृह-स्वामियों को आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के ही प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर चाभी सौंपी गयी। सभी फ्लैट ओनर्स के बीच खुशी की लहर है। साथ ही बचे हुए खरीददारों में भी अब विश्वास भर गया है कि आने वाले समय में बहुत ही जल्दी उनके सपने भी साकार होने को हैं।

इस अवसर पर घर खरीदार की संस्था और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आम्रपाली घर खरीदारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले संगठन नेफ़ोवा के दीपांकर कुमार का कहना है कि हम लोगों ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी जिसका सुखद फल अब मिल रहा है और हमें उम्मीद है कि सभी परियोजनाओं के लोगों को घर जल्द ही मिल जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आज जब लोगों को घर मिल रहा था इस शुभ मौके पर आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया ने कहा कि बहुत ही चुनौती पूर्ण एवं लंबा संघर्ष रहा, घर मिलना एक सपना के पूरा होने जैसा है। देर से ही सही लेकिन परिणाम बहुत ही सुखद रहा क्योंकि आज लोगों को घर मिलना शुरू हो चुका है और जल्द ही भविष्य में और भी फ्लैट हैंड ओवर होने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Rent Agreement: मकान मालिक- किराएदार..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

इस मौके पर आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के सभी कर्मठ पदाधिकारियों शैलेन्द्र भदौरिया (अध्यक्ष), अनुज मौर्य (उपाध्यक्ष), ऋतुराज सक्सेना (सचिव), दीपक चौधरी (कोषाध्यक्ष) के अतिरिक्त सभी अन्य सदस्य ने पूजा तथा हवन का आयोजन किया और लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं फ्लैट बायर्स काफी संख्या में उपस्थित रहे।