UP News: अपराधियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देश के सबसे छोटे उम्र के फिडे रेटेड (FIDE Rated) खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल (Kushagra Agarwal) के साथ शतरंज (Chess) खेला।
दरअसल, नवरात्र (Navratri) की पूजा करने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर के रहने वाले लिटिल चैंप (Little Champ) कुशाग्र अग्रवाल (Kushagra Agarwal) के साथ शतरंज खेला। इस दौरान दोनों ने मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी प्रतिभा निखारने के लिए प्रदेश सरकार (State Government) हर स्तर की मदद करेगी।
साथ ही यह विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय (International) रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं: बोले- हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी
बता दें कि यूकेजी (UKG) में पढ़ने वाले 5 वर्ष 11 माह के कुशाग्र शुक्रवार (Friday) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का आशीर्वाद लेने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे तत्काल मुलाकात की और शतरंज खेलकर उनका उत्साह बढ़ाया।
1428 रैपिड फिडे रेटिंग (1428 Rapid Fide Rating) हासिल करने वाले कुशाग्र अग्रवाल इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के बल पर मात्र एक साल में ही फिडे रेटिंग हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ेंः UP News: नवरात्रि के पहले दिन महिलाओं को CM Yogi का तोहफा, Pink Toilet के साथ कैफे भी दिए गिफ्ट
कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि शतरंज का शुरुआती प्रशिक्षण उन्हें अपनी बहन अविका (Avika) से मिला, जो खुद भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अबतक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित लगभग अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत चुके हैं।