Ghaziabad में मिलेंगे कम दामों में फ्लैट, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
Ghaziabad News: गाजियाबाद में घर खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। गाजियाबाद में कम दाम में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को नवरात्रि में घर खरीदने का शानदार मौका मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने नवरात्रि के दौरान 175 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की नीलामी की घोषणा कर दी है। इससे गाजियाबाद में घर खरीदने वाले लोगों को काफी किफायती दरों पर प्रॉपर्टी (Property) खरीदने का अवसर मिलेगा। इस नीलामी में कई जगहों पर जमीनें और रेजिडेंशियल प्लॉट शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida में 7 बच्चों की किडनैपिंग का मामला..सच सामने आया तो…!
यहां मिलेगी कम दाम में प्रॉपर्टी
जिन सेक्टरों में कम दाम में फ्लैट मिलेंगे उनमें वैशाली सेक्टर 6 (Vaishali Sector 6), इंदिरापुरम, कोयल एन्क्लेव स्कीम, इंद्रप्रस्थ योजना, अम्बेडकर रोड हाउसिंग प्लॉट्स, यूपी बॉर्डर प्लॉट्स, और इंदिरापुरम न्याय खंड व ज्ञान खंड के प्लॉट्स शामिल हैं। इंदिरापुरम (Indirapuram) में 40 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बेचे जाएंगे, जिनका आकार 30 वर्ग मीटर से 330 वर्ग मीटर तक रहेगा। दुकानों के लिए 13.75 वर्ग मीटर तक का एरिया उपलब्ध होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
GDA की योजना 30,000 वर्ग मीटर की जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाने की भी है, जो पहले 26 बार नीलाम हो गई है लेकिन ऊंची होने के कारण बिक नहीं पाई है। अब, GDA ने इस जमीन की कीमत कम करने का निर्णय लिया है जिससे इसे बेचा जा सके। हाल ही में, एक तीन सदस्यीय समिति ने इन प्लॉट्स का लेआउट भी तैयार किया है, जिसके बाद बोर्ड ने बिक्री को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Second Hand Car: सेकंड हैंड कार ख़रीदने जा रहें हैं तो ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान गाजियाबाद के कई इलाकों में ज़मीन की नीलामी होगी, जिसमें इंदिरापुरम योजना के तहत 40 प्लॉट्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही, इंदिरापुरम में अनबिके प्लॉट्स की भी नीलामी होगी। 5 या 6 अक्टूबर को नीलामी की संभावना है।
साथ ही गोविंदपुरम की रेजिडेंशियल योजनाओं में अनबिके फ्लैट्स की बोली लगाई गई, जिसमें 17 प्लॉट्स की बिक्री हुई। आने वाले दिनों में दूसरी योजनाओं की नीलामी भी शुरू होगी। इसमें कोयल एन्क्लेव योजना के अनुसार 7 प्लॉट्स, इंद्रप्रस्थ योजना के तहत 57 प्लॉट्स, अम्बेडकर रोड पर 10 प्लॉट्स, और यूपी बॉर्डर के पास 23 प्लॉट्स शामिल होंगे।
GDA अधिकारियों के मुताबिक, नवरात्रि शुरू होने के 2 से 3 दिन बाद गाजियाबाद में 175 से अधिक प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी, जिनमें फ्लैट्स, ज़मीन और दुकानें शामिल होंगी। दिल्ली-एनसीआर में संपत्ति खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग GDA की आधिकारिक वेबसाइट ghaziabad.in/properties-for-sale पर जा कर ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।