MP DA Hike: दिवाली (Diwali) से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में महंगाई भत्ते में 64 फीसदी तक की वृद्धि करने का फैसला लिया है। इससे राज्य के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही ये लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: हर व्यक्ति को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- CM Mohan Yadav
एक आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो अगर वार्षिक वेतन (Annual Salary) 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी, तो संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिए गए है।
ये भी पढ़ेंः MP News: 20 साल पुराना विवाद खत्म, MP-राजस्थान के बीच जल विवाद का निकला हल
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि खाद बीज को लेकर जिला प्रशासनों को अलर्ट रखा जाए। साथ ही कालाबाजारी, अवैध भंडारण और नकली खाद बीज बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। खाद की सुरक्षा में पुलिस को तैनात करने और खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए है।