Noida Expressway के आस पास रहने वाले लोगों की होगी मौज, सैर करते ही पहुंच जाएंगे ऑफिस
Noida Expressway: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यूपी सरकार ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों की मौज कर दी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) और मेट्रो लाइन के आस पास रहने वाले लोगों के लिए एक खास सुविधा मिलने जा रहा है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ ग्रीन वॉकिंग जोन (Green Walking Zone) बनाने की परियोजना बनाई है। इसका निर्माण हो जाने से लोग आसानी से अपने ऑफिस या दूसरे गंतव्य स्थान तक पैदल ही चलकर जा सकेंगे। इसका प्रमुख लक्ष्य सड़क पर यातायात का दबाव कम करना और रिहायशी सेक्टर के निवासियों को आरामदायक माहौल प्रदान करना है।
ये भी पढ़ेंः Noida में सिर्फ़ 1000 में जापान का मज़ा..पढ़िए अच्छी ख़बर
हाईवे के दोनों तरफ बनेगा ग्रीन बेल्ट
यह ग्रीन पाथवे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ग्रीन बेल्ट में तैयार होगा, जिसमें किसी पेड़ को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत पायलट आधार पर 50 मीटर ग्रीन बेल्ट में पाथवेज का निर्माण किया जाएगा। आनंद मोहन सिंह ने बताया कि बताया कि इसे इतना चौड़ा बनाया जाएगा कि लोग आराम से सैर सपाटा कर सकें उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। पाथवे के दोनों ओर फूलों की हेज लगाई जाएगी और बैठने के लिए बेंचों को भी लगाया जाएगा। सुकून के लिए पाथवे के किनारे फाउंटेन भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Airport Lounge: ये कार्ड दे रहा है सिर्फ़ 2 रुपए में एयरपोर्ट पर लग्ज़री लाउंज का ऑफर
जानिए कहां बनेगा वॉकिंग मार्ग
इस ग्रीन वॉकिंग ज़ोन की लंबाई 500-500 मीटर के पैच में होगी और यह एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बनाया जाएगा। जिससे दोनों तरफ के रिहायशी सेक्टरों और कंपनियों के लोग इसका उपयोग कर सकें। यह पाथवे विशेष रूप से सेक्टर 141, 142, 143, 144, 146, 150, और 151 के आसपास बनाया जाएगा।
जहां कई आईटी कंपनियां हैं या बन रही हैं। इसके अलावा नोएडा में डस्ट-फ्री जोन भी तैयार किए जाएंगे। साथ ही पुराने जोन को पुनः अनुरक्षित किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट लोगों को आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली प्रदान करेगा। इसके साथ ही ट्रैफिक की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।