CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के रामगढ़ (Ramgarh) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती है, तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) जम्मू-कश्मीर (J&K) का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि यहां (जम्मू-कश्मीर) भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाला कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने जा रहा है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां (पाकिस्तान) लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बलूचिस्तान के लोग कह रहे है कि हमारी केमिस्ट्री (Chemistry) पाकिस्तान से मेल नहीं खाती। क्योंकि पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है, यह मानवता का कैंसर है। दुनिया को इससे मुक्त मिलनी चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने जो जम्मू-कश्मीर (J&K) के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे (राहुल गांधी) उसका (नेशनल कॉन्फ्रेंस) समर्थन करते हैं? अनुच्छेद 370 और 35A (Article 370, 35A) को वापस लाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस (Congress) कश्मीर (Kashmir) के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
ये भी पढ़ेंः CM Yogi: अयोध्या प्रभु राम की जन्मस्थली है, जम्मू में उनके नाम पर… सीएम योगी ने क्यों कही ये बात?
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) हो या पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party- PDP) या नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), इन सभी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का ‘वेयरहाउस’ (Warehouse) बना दिया था।
भारचीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार केंद्र में बनने के बाद यहां पर विकास कार्य करवाए गए। धारा 370 (Article 370) को खत्म कर यहां पर खुशहाली लाने का काम किया गया।