Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में ED ने एल्विश यादव पर एक्शन ले लिया है। ई़डी ने यूट्यूबर एल्विश यादव की यूपी और हरियाणा में संपत्ति को जब्त कर लिया है। इस मामले में ईडी ने सिंगर फाजिलपुरिया (Fazilpuria) पर भी एक्शन लिया है और उनकी भी संपत्ति को जब्त कर दिया है। साथ ही ईडी (ED) ने कुछ बैंक खातों को भी सीज कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में होटल, ढाबा और रेस्तरां चलाना है तो इन बातों का रखिए ध्यान, वरना होगी सख्त कार्रवाई

Pic Social Media

फाजिलपुरिया पर भी एक्शन

एल्विश यादव के साथ साथ सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक्शन लिया है। ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। जांच एजेंसी ने ये प्रॉपर्टी यूपी-हरियाणा में अटैच की है। आपको बता दें कि ED एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान पहले ही रिकार्ड कर चुकी है और दोनो से लंबी पूछताछ भी कर चुकी है।

आपको बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसी मामले में ईडी ने फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी। ईडी ने कोबरा कांड में सिंगर फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांपों का गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर लगभग 7 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ेंः CIBIL Score: RBI ने सिविल स्कोर के लिए बनाया नया नियम..loan के लिए ज़रूरी खबर

जानिए पूरा मामला?

नोएडा पुलिस ने नोएडा में एक पार्टी में नशे के लिए सांपों के जहर की सप्लाई के संबंध में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 6 आरोपियों में से एक हैं। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं। एल्विश यादव के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की आपराधिक साजिश से संबंधित धारा 120बी के तहत केस दर्ज था। बाद में मामले को जांच के लिए सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

इस मामले की जांच कर रही सेक्टर-20 थाने की एक टीम ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव ने मामले में संलिप्तता के आरोपों से साफ इनकार कर दिया था। पुलिस ने पहले भी उनसे पूछताछ की थी। यह मामला पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
साल 2023 के तीन नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित 9 सांपों को मुक्त कराया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे और वे नशे के लिए सांप के जहर के प्रयोग मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।

पीएफए अध्यक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने एल्विश यादव पर सांप का जहर अवैध रूप से बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। 4 नवंबर 2023 को, यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए उस समय कुछ देर के लिए रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे, लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया।