No Parking

No Parking से उठी गाड़ी तो मोबाइल पर आएगा मेसेज..ये रही पूरी डिटेल

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

अब No Parking से वाहन उठने का मैसेज आएगा आपके फोन पर, पढ़िए पूरी खबर

Gurugram News: कई बार होता है कि हम नो पार्किंग (No Parking) में वाहन पार्क कर देते हैं और ट्रैफिक पुलिस हमारे वाहन को उठा लेती है। और हमें पता भी नहीं चलता है। लेकिन अब इससे जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब नो पार्किंग पर खड़े वाहन को उठाने का मैसेज वाहन मालिक के फोन पर आएगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने सीआईडी विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इसकी मांग की है। इसमें जीएमडीए ऐप को केंद्र सरकार के वाहन ऐप से लिंक करवाने में सहायता करने को कहा है। अब तक यह दोनों ऐप लिंक न होने के कारण नो पार्किंग से वाहन को उठाने के दौरान वाहन मालिक को परेशान का सामना करना पड़ता है। उसे पता नहीं चलता है कि अवैध पार्किंग (Illegal parking) के कारण उसका वाहन उठाया गया है या वाहन चोरी हुआ है। वाहन मालिक को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः UP: अब डुप्लीकेट RC..DL के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

Pic Social Media

भारत के सभी प्रदेशों की गाड़ियां गुरुग्राम (Gurgaon) की सड़कों पर दौड़ती हैं। सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जीएमडीए की उपलब्ध क्रेन की सहायता से उठवाया जाता है। वाहनों को छोड़ने के एवज में ट्रैफिक पुलिस चालान करती है। क्रेन से वाहन को उठाने की एवज में 1000 रुपये अलग से शुल्क भी लिया जाता है। इसमें आधी राशि जीएमडीए के खाते में तो आधी क्रेन मालिक के खाते में भेजी जाती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वाहन उठने पर हैरान हो जाते हैं मालिक

वर्तमान समय में क्रेन के जरिए से अवैध पार्किंग में पार्क कार को उठा लिया जाता है। वाहन मालिक के पास किसी तरह का मैसेज नहीं भेजा जाता है। वाहन न मिलने के दौरान उसे भटकना पड़ता है। कई बार तो पुलिस कंट्रोल रूम में वाहन चोरी की शिकायत भी कर देता है। जहां से उन्हें क्रेन की ओर से वाहन उठाकर ले जाई गई, जगह पर भेज दिया जाता है। वाहन को देखकर वाहन मालिक की ओर से राहत की सांस ली जाती है।

ये भी पढे़ंः Delhi AIIMS में इलाज के लिये जाने वाले..ये खबर जरूर पढ़ें

सवा लाख से अधिक वाहन उठ चुके

जीएमडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम की सड़कों से लगभग 1.40 लाख वाहनों को क्रेन की सहायता से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उठवाया जा चुका है। इन वाहनों का डेटा जीएमडीए की ऐप में फीड हो गया है। अगर इन वाहनों को क्रेन द्वारा दोबारा उठाया जाता है तो इनके पास नो पार्किंग से वाहन उठने का मैसेज पहुंच जाएगा। इन लोगों को वाहन खोजने की जरूरत नहीं होगी। इससे यातायात नियमों का भी पालन होगा।

औद्योगिक एसोसिएशन है नाराज

उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव एपी जैन के मुताबिक उद्योग विहार में ट्रैफिक पुलिस और जीएमडीए ने कारोबारियों को परेशान किया हुआ है। पार्किंग का बंदोबस्त बिना किए ही उद्योगों के बाहर खड़े वाहन उठा लिए जा रहे हैं। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। उद्योग विहार में 10 एकड़ जमीन में पार्किंग बनाई जानी थी, जिस जमीन को बिल्डर को एचएसआईआईडीसी ने बेच दिया है।