Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिसमें 12 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक (Disciplinary) कार्रवाई की गई है और एक लेक्चरर (Lecturer) को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) पेपर लीक मामले में बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा, सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission) मामले में कई अधिकारियों की संलिप्तता के आरोपों के बाद हुई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान में पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा-2013 में पर्चा लीक करने वाले एक लेक्चरर (Lecturer) को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है, जो राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता लाने की नीति के तहत है। यह कार्रवाई राजकीय सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत की गई है। इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: 15 दिन में दूसरी बड़ी लिस्ट, RAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ नियम 16 CCA के तहत चल रही अनुशासनात्मक कार्रवाई के 4 मामलों में प्रमाणित आरोपों का अनुमोदन किया है। साथ ही, सेवारत अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने का भी फैसला लिया गया है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।