Greater Noda West: पंचशील हाईनिश (Panchsheel Hynish), सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी एक बार फिर चर्चा में है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले 4 दिनों से पानी सप्लाई (Water Supply) की गंभीर समस्या बनी हुई है । निवासियों को 12 से 13 घंटे के बाद पानी की सप्लाई हो पा रही है । आरोप ये भी है कि सोसाइटी में एओए के गठन को 194 दिन हो गए हैं तथा हैंडओवर भी दि०- 06.09.24 को हो गया है बावजूद इसके बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है ।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले… ये खबर जरूर पढ़ें…
एओए (AOA) पर आरोप लग रहा है कि बिल्डर से सांठ-गांठ कर हैंडओवर ले लिया है । बिल्डर को पहले ही दिये जा चुके एडवांस मेंटीनेंस व आईएफएस को नहीं दिलाया गया है । मेंटेनेंस की दरों में भी अप्रत्याशित रूप से 45% की वृद्धि कर दी है । आरोप ये भी है कि सोसाइटी के मामले में एओए अध्यक्षा के पति की जबरदस्त दखल है। एओए के अन्य पदाधिकारी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसाइटी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट को बिल्डर से चालू नहीं करवा पा रहे हैं तथा सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ेंः Traffic Rule: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत कीजिए और इनाम जीतिए
इससे निवासियों में बहुत ही ज्यादा रोष पनप रहा है , जो किसी भी दिन भयानक रूप ले सकता है । लोगों की अपील है कि शासन-प्रशासन इस पर ध्यान देकर शीघ्र ही निराकरण करें साथ ही मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाया जाय ।