Railway Station

Railway Station: भारत का इकलौता राज्य..जहां आज भी नहीं है कोई Railway Station

Trending
Spread the love

भारत का ऐसा राज्य जहां आज भी नहीं है एक भी Railway Station

Railway Station: देशभर में रेल नेटवर्क का जाल हर जगह फैला हुआ है। आप भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक रेल नेटवर्क की सहायता से पहुंच सकते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरी दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। जो कई सालों से लगातार अपनी सेवा दे रहा है। भारतीय रेल (Indian Rail) से हर दिन लाखों- करोंड़ो यात्री सफर करते हैं। भारत में साल 1853 में भारत में पहली बार रेल चली थी, तब से लेकर अब तक रेलवे (Railway) में बहुत विकास हुआ है। जहां भारतीय रेलवे कई राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ती है, वहीं एक राज्य ऐसा भी जहां आज तक एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है। यह सुनकर आप हैरान जरूर हुए होंगे लेकिन यह पूरी तरह से सच है। आपको बता दें कि भारत का ऐसा राज्य, जहां पर घूमने के लिए हर साल देश और दुनिया से बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स (Tourists) आते हैं, लेकिन वहां कोई बी रेलवे स्टेशन नहीं है।

ये भी पढे़ंः अजब-गजब..इस गांव में हर आदमी के पास है अपना Private Jet

Pic Social Media

आज तक नहीं है कोई रेलवे स्टेशन

जिस राज्य की हम बात कर रहे हैं, उस राज्य का नाम सिक्किम (Sikkim) है। सिक्किम में आज तक कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। बता दें, 16 मई 1975 को भारत में सिक्किम 22वें राज्य के रूप में शामिल हुआ था, लेकिन तब से लेकर अब तक यहां न तो कोई रेलवे स्टेशन है और ना ही कोई रेलवे लाइन की व्यवस्था है।

सिक्किम में क्यों नहीं बना कोई रेलवे स्टेशन

सिक्किम (Sikkim) में रेलवे नेटवर्क न होने का प्रमुख कारण है कि रेल ट्रैक के निर्माण में बाधा डालने वाला इसका भूगोल और ऊबड़-खाबड़ इलाका है। सिक्किम (Sikkim) एक पहाड़ी राज्य है ऐसे में यहां पर खड़ी ढलान, गहरी घाटियां और अप्रत्याशित मौसम है। ऐसे में यहां की जमीन रेलवे नेटवर्क के लिए उतनी मजबूत नहीं है, जितनी की आवश्यक होती है।

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सिक्किम को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि सिक्किम एक ऐसा राज्य है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है और यही जंगल कई जानरों का घर भी है। ऐसे में सिक्किम एक संवेदनशील क्षेत्र है। एक्सपर्ट के अनुसार अगर सिक्किम में रेलवे नेटवर्क की स्थापना होती है, तो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं होगा, भविष्य में विनाशकारी स्थिति देखनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ेंः Cooking Oil: आज ही अपने खाने से बाहर करें ये 5 तेल!

Pic Social Media

बिना रेल के कैसे करते हैं यहां के लोग सफर

सिक्किम (Sikkim) में भले ही रेल नेटवर्क नहीं मौजूद है, लेकिन यहां पर बनी सड़कें बहुत ही खूबसूरत हैं। सिक्किम में एक सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क (Road Network) है, और पड़ोसी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बागडोगरा एयरपोर्ट है। यहीं नहीं अगर आपको सिक्किम ट्रेन से जाना है तो आपको बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। जहां से बस, टैक्सी के माध्यम से सिक्किम बहुत ही आसानी से जा सकते हैं।

सिक्किम को कब मिलेगा नया रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि सिक्किम को अपना पहला रेलवे स्टेशन कुछ सालों बाद मिलने जा रहा है। जिसके कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है। जिसका नाम रंगपो रेलवे स्टेशन (Rangpo railway station) होगा। यह रेलवे स्टेशन रंगपो शहर और सिक्किम के तीन जिलों में सेवा प्रदान करेगा, जो पाकयोंग जिला, गंगटोक जिला और मंगन जिला हैं। जिसमें तीन प्लेटफॉर्म और 4 रेलवे ट्रैक होंगे।