UP News: Yogi government will honor these players, know who will get the award

UP News: इन खिलाड़ियों को Yogi सरकार करेगी सम्मानित, जानिए किसको मिलेगा पुरस्कार

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय (International and National) स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार लक्ष्मण (Lakshman) और रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) के लिए खेल विभाग ने आवेदन मांगे हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए होंगे। विभाग के मानकों पर खरे उतरने वाले खिलाड़ी इन पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PIC Social Media

दरअसल, लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के खेल विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण और महिला खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करती है। इसमें 31 खेलों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः UP News: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में मिलेगा शुद्ध खाना- CM Yogi ने क्यों कही ये बात?

इस योजना के तहत खेल विभाग ने 30 अक्टूबर (30 October) तक आवेदन मांगे है। इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है, साथ ही खिलाड़ी लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम का सदस्य रहा हो। राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो।

जिस वर्ष में उसने आवेदन किया हो, उस वर्ष खिलाड़ी ने पदक हासिल किया हो। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी खेल विभाग की वेबसाइट या फिर प्रदेश के क्षेत्रीय खेल कार्यालयों में जाकर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Darshan: अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग, किराया सब जानिए

चयनित महिला खिलाड़ी को रानी लक्ष्मीबाई और पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाएगी। जिन खेलों में आवेदन मांगे गए हैं, उनमें कई खेल शामिल हैं।

जैसे- तैराकी, तीरंदाजी, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबाल, भारोत्तोलन सहित अन्य खेल शामिल हैं। वेटरन और दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ी भी इन पुरस्कारों के लिये आवेदन कर सकेंगे।