नोएडा एक्सटेंशन में सुपरटेक के 20-20 स्कीम से बचके !

दिल्ली NCR
Spread the love

एक अदद घर का सपना हर कोई संजोता है। ताकि बाकी की जिंदगी आराम से गुजारी जा सके। इसके लिए निवेशक जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई भी लगा देता है। आपको फ्लैट खरीदना है और बिल्डर को बेचना..इसके लिए बिल्डर आपको कई मन लुभावन वादे करने के साथ नई स्कीम देता है। ताकि आप उसके बहकावे में आ जाए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2 के फ्लैट खरीदारों के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है। सुपरटेक इकोविलेज 2 की 20-20 स्कीम जिसमें हजारों फ्लैट खरीदार जो फंसे..वो आज तक फंसे हैं।  

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुपरटेक इकोविलेज 2 में बिल्डर की तरफ से एक स्कीम बेची गई थी, उसमें 20-20 प्रतिशत करके पैसा जमा करना था. लोगों ने इसमें निवेश कर दिया। लेकिन अब तक घर नहीं मिला. अब काम ही नहीं हो रहा है. यह एक स्पेशल पेमेंट प्लान था.  

क्या है 20-20 प्लान ?

जब खाली जमीन पड़ी हो तब फ्लैट की कुल कीमत का 20 प्रतिशत देना था. इसके बाद जब बेसमेंट बनकर तैयार हो जाएगा, तो 20 प्रतिशत देना था. ऐसे ही जब पांचवें या छठे फ्लोर तक इमारत खड़ी होती है, तो 20 प्रतिशत के हिसाब से पांच किस्तो में देते रहना है। फ्लैट खरीदारों को ये स्कीम पसंद आई। लेकिन आज तक पजेशन नहीं मिलने से ये खून के आंसू रो रहे हैं।