सुपरटेक-1 में स्ट्रीट डॉग को खिलाने को लेकर भिड़ंत

दिल्ली NCR
Spread the love

स्ट्रीट डॉग्स यानी सोसायटी में इधर उधर घूमने वाले कुत्ते यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। 15 दिनों के अंदर ईकोविलेज-1 के तीन बच्चों पर अटैक इसका उदाहरण है। सोसायटी की तरफ से साफ निर्देश है कि कुत्तों को अगर खाना खिलाना है तो गेट नंबर-1, 2 या फिर 3 के बाहर जगह बना दी गई है। वहां खिलाएं..लेकिन डॉग लवर्स मानने को तैयार नहीं हैं।

मामला शुक्रवार देर शाम की है। जब इकोविलेज-1 के पोडियम के पास एक महिला स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती दिखीं। जब आस-पास के लोगों  ने इसका विरोध किया तो वो झगड़े पर उतारू हो गईं। हालांकि बीच-बचाव के बाद मामला शांत कराया गया। बावजूद इसके महिला गलती मानने को तैयार नहीं थीं।

यहां बात कुत्ते को खाना खिलाने का नहीं है..बल्कि आवारा कुत्तों से बच्चों को बचाना है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं।