Gaur City से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर पढ़िए
Gaur City: दिल्ली-एनसीआर और आस पास के इलाकों के प्रॉपर्टी मार्केट में गौड़ ग्रुप बड़ा नाम माना जाता है। गौड़ ग्रुप के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में कई रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं। अब यह रियल एस्टेट ग्रुप शेयर बाजार में भी प्रवेश की तैयारी कर रहा है। गौड़ ग्रुप (Gaud Group) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने बताया कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..क्योंकि दौड़ने वाली है…
गाजियाबाद (Ghaziabad) में अपनी लक्जरी हाउसिंह प्रोजेक्ट की सफल शुरुआत और 3 दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ के अनुसार कंपनी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी किराये के माध्यम से स्थिर आय हासिल करने के मकसद से मॉल, होटल, कार्यालय स्थल और स्कूल/कॉलेज समेत कमर्शियल प्रॉपर्टीज का विकास करने की भी योजना है। गौड़ के मुताबिक हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। हमने आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से डायरेक्ट कनेक्ट होगी Yamuna city..इन इलाक़ों की चाँदी
गौड़ ग्रुप ने आईपीओ लाने की तैयारी के लिए फाइनेंस, टैक्स और कानूनी सलाहकारों को नियुक्त किया है, लेकिन अभी तक मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि रियल एस्टेट बाजार में मांग मजबूत बनी रहेगी। इसलिए, विस्तार और विकास की अपार संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में गौड़ ग्रुप ने कई रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें गौड़ सिटी और गौड़ सिटी मॉल काफी फेमस है।