Train की टिकट से छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा, रेलवे ने शुरु किया ये ऐप
Train Ticket: ट्रेन की टिकट से छेड़छाड़ करने वालों लोगों की अब खैर नहीं है। आपको बता दें कि अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) में छेड़छाड़ कर रेलवे (Railway) को चूना लगाने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने ट्रेनों में फर्जी टिकट पर यात्रा करने वाले शातिर यात्रियों को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अत्याधुनिक एप लॉन्च कर दिया है। जिसे टिकट चेकिंग (Ticket Checking) में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में डाउनलोड करने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के मुताबिक पिछले कुछ समय से ट्रेनों में फर्जी और कंप्यूटर (Computer) से एडिट किए गए टिकटों पर यात्रा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसे भारतीय रेलवे ने गंभीरता से लिया है। अब ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (Chris) ने अत्याधुनिक टीटीई ऐप तैयार कर इसका लिंक देश भर के टिकट चेकिंग स्टाफ को उचित माध्यम से जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP को मिलने जा रहा है नया जिला!..जानिए क्या होगा नाम?
उन्होंने आगे बताया कि अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) की वैधता (Validity) जानने के लिए तैयार किए गए टीटीई ऐप में रीड मोबाइल टिकट, क्यूआर कोड, यूटीएस नंबर रीड, पेपर टिकट रीड, क्यूआर कोड और चेक कलर के 4 ऑप्शन होंगे जिससे टिकट अगर अनियमित होता है और उसमें छेड़छाड़ की गई है तो तुरंत पकड़ में आ जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सभी जोनल रेलवे को मिला आदेश
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के टिकट चेकिंग स्टाफ को इस ऐप को डाउनलोड करने और इसका प्रयोग तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। क्रिस की क्षेत्रीय टीमों ने यूटीएस टिकटों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए इस साल फरवरी- 2024 में टीटीई ऐप का नया संस्करण टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ शेयर किया गया था। जोधपुर मंडल में लगभग 300 टीटीई के मोबाइल में इस ऐप को तुरंत डाउनलोड कर कार्य प्रणाली में प्रयोग में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat को लेकर बड़ा अपडेट, Delhi से UP जा रहे लोग जरुर पर लें यह खबर
ऐप से हो सकेगा टिकट का सत्यापन
टीटीई ऐप में अनारक्षित टिकट (UTS) का नंबर दर्ज करने और सर्वर से जानकारी सत्यापित करने का विकल्प मौजूद है। इसके साथ ही इल ऐप में पेपर टिकट पर मुद्रित इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड से स्कैन करके भी टिकट की वैधता जांचने का विकल्प है।
तुरंत पकड़ में आ जाएगा फ्रॉड
टीटीई ऐप (TTE App) से यात्री द्वारा मोबाइल में से जनरेट किया गया अनारक्षित टिकट वैधता जांचने की सुविधा भी मौजूद है। इसके तहत कलर चेक मीनू के ऑप्शन से टिकट की वैद्यता चेक की जा सकेगी। मोबाइल स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली यूटीएस टिकट का कलर रेलवे द्वारा उस दिन के मोबाइल यूटीएस टिकटों के लिए निर्धारित कलर से भिन्न दिखाई देने पर टिकट पर किया गया फ्रॉड तुरंत पकड़ में आ जाएगा और यात्री को जुर्माना भरना होगा।