Greater Noida

Greater Noida से दादरी के बीच रास्ता और भी होगा आसान!, अच्छी खबर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दादरी आने-जाने वाले लोगों का आसान होगा सफर, पढ़िए पूरी खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दादरी (Dadri) आने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के विकास और दादरी- ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए पल्ला के पास रेलवे क्रॉसिंग (Railway crossing) पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (R.O.B.) को अब छह लेन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। बता दें कि पहले यह सिर्फ 4 लेन का प्रस्तावित था, लेकिन आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) की पहल पर दो अतिरिक्त लेन की भी मंजूरी मिल गई है। इन दो लेन की लागत आईआईटीजीएनएल ही वहन करेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले सावधान, अंडरपास में पानी भरने से एक की मौत

Pic Social Media

एमएमटीएच और उसके फायदे

आईआईटीजीएनएल (IITGNL) द्वारा बोड़ाकी के पास तैयार किए जा रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) में 3 प्रमुख परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा से Greater Noida …इस बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, दहशत में लोग

ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल

बोड़ाकी हाल्ट को ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि तरफ जाने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें यहां से संचालित होंगी। इससे यात्रियों को दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अंतर्राज्यीय और लोकल बस अड्डा

नया बस अड्डा उद्योगों में काम करने वालों के लिए घर जाने की सुविधा मिलेगी और लोकल बसें भी यहीं से मिलेंगी।

मेट्रो कनेक्टिविटी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को कनेक्ट करते हुए डिपो स्टेशन से एमएमटीएच तक मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

इन परियोजनाओं की कागजी प्रक्रिया आखिरी चरण में है और अगले छह महीनों में इनके निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है। आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार से निरंतर प्रयास किए। अब इसका लाभ मिल गया है।

पल्ला के पास रेलवे ओवरब्रिज 6 लेन का बनेगा

पल्ला के पास रेलवे लाइन पार करने के लिए बन रहे ओवरब्रिज को शुरू में 4 लेन बनाया जा रहा था। लेकिन, आईआईटीजीएनएल की कोशिशों के बाद इसे अब छह लेन का बनाया जाएगा, जिससे यातायात की सुविधा और बेहतर होगी और एमएमटीएच के विकास में तेजी आएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार के मुताबिक पल्ला-बोड़ाकी के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज से न केवल एमएमटीएच को लाभ होगा, बल्कि ग्रेटर नोएडा-दादरी के बीच रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को बहुत राहत मिलेगी। ग्रेटर नोएडा फेस टू भी इसी तरफ बसाया जाना है, उसके लिए भी यह ब्रिज मील का पत्थर साबित होगा।