Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, इस कुख्यात अपराधी एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
Punjab News: पंजाब पुलिस से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतपाल सिंह निवासी गांव भोमा, पी.एस. घुम्मन जो कि कई गंभीर अपराधिक मामलों में शामिल है को ऑस्ट्रिया से भारत डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने जानकारी दी है। डी.जी.पी. गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के मुताबिक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) एक भगोड़ा है जो ऑस्ट्रिया में अवैध रूप से रह रहा था। उसे पंजाब पुलिस ने 13.09.2024 को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे नई दिल्ली (Delhi Airport) से हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, CM Maan बोले- सत्य की हुई जीत
अमृतपाल सिंह हत्या, हत्या के प्रयास, नशीले पदार्थों की तस्करी और असला एक्ट सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल है। आरोपी अमृतपाल सिंह की पिछले लंबे समय से पंजाब पुलिस को तलाश थी। अब पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार की Income घटी! जानिए इसके पीछे की वजह
डीजीपी ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को कानून और कोर्ट के सामने करने के लिए भारत वापस लाने के लिए बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुहैल कासिम मीर और पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा के साथ-साथ पुलिस की पूरी टीम के अथक प्रयासों की सराहना की है।