Noida के लोगों को नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम, पुलिस ने किया वादा
Noida News: नोएडा के लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का झाम सताता है। ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में नोएडा की यातायात व्यवस्था (Traffic System) में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के पदाधिकारियों ने पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद के साथ उनके ऑफिस में मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में भरोसे का कत्ल..समोसे में निकली मेंढक की टांग
मेट्रो स्टेशनों के आस पास लगता है जाम
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के अनुसार नोएडा (Noida) के ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों के नीचे ऑटो, टेम्पो और ई-रिक्शा के कारण जाम लग जाता है। इससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने की समस्या पर भी प्रकाश डाला, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगले तीन-चार महीनों में देखने को मिलने लगेगा सुधार
फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने सेक्टर 37 चौराहे, गिझौड़ चौक और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन (Sector 52 Metro Station) के पास सीएनजी पंपों पर लगने वाले जाम की भी बात किए। उन्होंने सेक्टर 55 की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे बैरिकेड (Barricade) को हटाने की मांग भी रखी। पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने भरोसा दिलाया कि नोएडा की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए उनका विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या का समाधान करने के लिए काम भी शुरू हो गया है और अगले तीन-चार महीनों में इसका नतीजा दिखाई देने लगेगा।
ये भी पढ़ेंः फ्लैट खरीददारों ने Supertech के फॉरेंसिक ऑडिट के लिए ट्रिब्यूनल का रुख किया
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर
इस बैठक में फोनरवा के सदस्य अशोक शर्मा, उमा शंकर शर्मा, विनोद शर्मा, जी.एस. सचदेवा, कोसिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता और राजेश सिंह भी उपस्थित थे। यह बैठक नोएडा के निवासियों के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में आने वाले समय में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकता है।