Noida के लोग हो जाएं सावधान, डेंगू के साथ यह बीमारी भी तेजी से फैल रही
Noida News: हर साल बरसात के बाद डेंगू (Dengue) अपना पैर पसारने लगता है। स्थिति यह हो जाती है कि अस्पतालों में जगह नहीं मिलती। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में इस बार भी बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू के साथ साथ चिकनगुनिया (Chikungunya) जैसी बीमारी भी बढ़ने लगी हैं। आपको बता दें कि सेक्टर 56 में स्थित सी ब्लॉक में चिकनगुनिया का प्रकोप फैलने से स्थानीय निवासियों में डर और चिंता का माहौल है। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की अध्यक्ष डॉ. पुनम कुमार ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को एक पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढे़ंः Amrapali के फ्लैट खरीदार..ये अच्छी खबर जरूर पढ़ें
तेजी से फैल रही है बीमारी: आरडब्ल्यूए
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. पुनम कुमार के मुताबिक सेक्टर 56 के सी ब्लॉक में मच्छरों के कारण कम से कम 25-30 लोग चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। यह बीमारी तेजी से फैलने लगी है। चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाना जरूरी है। डॉ. कुमार ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस स्थिति से बहुत परेशान हैं।
ये भी पढ़ेंः Heart Attack आने से पहले AI कर देगा अलर्ट, बचेगी जान
निवासी साफ सफाई का विशेष ध्यान दें
आरडब्ल्यूएनए ने स्वास्थ्य विभाग से अपील किया है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में मच्छरों के रोकथाम हेतु प्रभावी दवाओं का छिड़काव हर दिन करवाया जाए। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी के कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही सेक्टर में मच्छर नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं भी पानी जमा न होंने दें। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
क्या है चिकनगुनिया
नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार चिकनगुनिया को चिकनगुनिया वायरस डिजीज या चिकनगुनिया बुखार के नाम से भी जाना जाता है। एक कमजोर करने वाली, लेकिन नॉन-फैटल, वायरल बीमारी होती है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है। यह काफी हद तक डेंगू बुखार जैसी दिखती है।
चिकनगुनिया का कारण
चिकनगुनिया, मुख्य रूप से चिकनगुनिया वायरस की वजह से होता है, जिसे टोगाविरिडे फैमिली, जीनस अल्फावायरस में वर्गीकृत किया गया है। यह एडीज मच्छर, मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी के काटने से फैलता है।
जानिए चिकनगुनिया के लक्षण
चिकनगुनिया वायरस (CHIKV) से फैलता है और इसमें भी अचानक से तेज बुखार आता है। हालांकि बाकी लक्षणों से अलग इसमें शरीर, जोड़ों और हाथ पैरों में तेज दर्द होता है। कई बार स्थिति ऐसी भी हो जाती है कि चलना भी मुश्किल हो जाता है। चिकनगुनिया में बुखार के बाद दाने-चकत्ते हो सकते हैं। सिरदर्द, उल्टी और जी मिचलाने के लक्षण भी दिखते हैं।