DDA के इस Housing Scheme में खूब हो रही है बुकिंग, पढ़िए पूरी डिटेल
DDA Housing Scheme: हर किसी का सपना होता है कि राजधानी दिल्ली में उसका भी एक आशियाना हो। अगर आपका भी सपना दिल्ली (Delhi) में घर लेने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA तीन कैटेगरी में हाउसिंग स्कीम लाया है। सस्ता हाउसिंग स्कीम, मध्यम वर्गीय आवास योजना और हाई इनकम हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme)। डीडीए के इन स्कीमों में लोगों ने खासकर सस्ता घर आवास योजना और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम में विशेष रुचि दिखाई है। DDA की तरफ से जारी किए गए एक आंकड़ों के अनुसार दो दिनों की बुकिंग में लगभग 2300 फ्लैट्स को बुक किया जा चुका हैं। इसका मतलब यह हुआ कि 2300 लोगों ने फ्लैट खरीद लिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida के इन दो सेक्टर में बनेगी Dubai के बुर्ज ख़लीफ़ा जैसी इमारत..ये है डिटेल
डीडीए (DDA) ने हाउसिंग स्कीम के तहत बुक कराए गए फ्लैट्स को लेकर अपडेटेड डाटा जारी कर दिया है। DDA के अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण ने फ्लैट बुकिंग की शुरुआत के बाद दूसरे दिन 1200 से ज्यादा फ्लैट बेचे हैं। ये फ्लैट सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम के तहत बुक किए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली हर किसी का अपना मकान के सपने को साकार करने की योजना के तहत डीडीए की तरफ से आकर्षक हाउसिंग स्कीम्स लाई गई हैं। इस स्कीम के तहत निम्न आयवर्ग के लोगों के साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को भी विशेष ध्यान रखा गया है। सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम्स आमलोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दो हाउसिंग स्कीम्स को किया जा रहा है खूब पसंद
आपको बता दें कि डीडीए की दो हाउसिंग स्कीम्स दिल्ली के लागों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं। पहली, सस्ता घर आवास स्कीम और दूसरी मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम। DDA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बुकिंग शुरु होने के दूसरे दिन सस्ता घर स्कीम के तहत 1,050 फ्लैट की बुकिंग कराई गई है। दूसरी ओर, मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम के तहत लगभग 250 फ्लैट्स की बिक्री हुई है। इस तरह इन दोनों स्कीम्स के तहत बुकिंग के दूसरे दिन 1300 फ्लैट की बुकिंग हुई।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी
24 घंटे में मिल रहा हैडिमांड लेटर
DDA के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण बुकिंग के 24 घंटे के अंदर संबंधित उपभोक्ता को डिमांड लेटर भेजने को लेकर कमिटेड है। इसके तहत अभी तक 1170 खरीदारों को डिमांड लेटर्स भेज दिए गए हैं। ये सभी लेटर्स ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम के तहत 1100 से ज्यादा फ्लैट की बुकिंग कराया गया था। बुकिंग के पहले दिन महज 4 घंटों में ये फ्लैट्स की बुकिंग हो गई थी। आपको बता दें कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में DDA विभिन्न कैटेगरी में फ्लैट बनाकर उसे बेच रहा है।