CM Bhajan Lal

Rajasthan News: विदेश दौरे पर अपने साथ व्यापारियों को क्यों ले गए CM Bhajan Lal? पढ़िए पूरी खबर

राजनीति राजस्थान
Spread the love

CM Bhajan Lal ने विदेश दौरे पर अपने साथ व्यापारियों को ले गए, जानिए क्या है वजह

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) विदेश दौरे (Foreign Tours) पर हैं। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan ) में इसी साल दिसंबर महीने में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को विदेश दौरे के लिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम भजन लाल शर्मा 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan में बड़े मगरमच्छ नहीं बचेंगे: CM Bhajanlal Sharma

आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा के साथ जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला (Raju Mangodivala) भी रविवार की शाम जापान के लिए रवाना हुए। इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेशकों को 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्‍थान इन्वेस्टमेंट समिट -2024 में आमंत्रित किया जाएगा।

Rajasthan News
Pic Social Media

राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य

जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने राजस्‍थान में निवेश की संभावनाओं और राजस्थान सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन नीतियों का रोडमैप पेश किया जाएगा। राजू मंगोड़ीवाला जापान के शहर कोफू में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे। जिसमें सीएम भजनलाल के राजस्‍थान में औद्योगिक विकास और राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के विजन को प्रवासी राजस्थानियों के सामने पेश किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः राष्ट्रवादी सोच को बढ़ावा देना ज़रूरी: CM Dhami
आपको बता दें कि राजू मंगोड़ीवाला बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। इसलिए उन्हें राज्य सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रवाना होने से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू सहित तमाम उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।