Noida

Noida के school से ग़ायब हुए बच्चों की पूरी कहानी पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida के school से ग़ायब हुए बच्चों को पुलिस ने खोजा

Noida News: नोएडा से बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस द्वारा उत्तराखंड पब्लिक स्कूल (Uttarakhand Public School) से गायब हुए 2 बच्चों को दिल्ली से सकुशल बरामद करने के बाद परिजन ने पुलिस टीम को सम्मानित किया है। बच्चों के घर वालों ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित कर पुलिस के काम की तारीफ की है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस लड़के ने Paris Paralympic में इतिहास रच दिया

आपको बता दें कि बीते 5 सितंबर को थाना सेक्टर 58 पर सूचना मिली थी कि दो बच्चे जिनकी उम्र लगभग 13 साल जो उत्तराखंड पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 गए थे और स्कूल से घर वापस नहीं आए है। सूचना पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनग लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर थाना सेक्टर-58 पुलिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चो की तलाश हेतु पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में 7 पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया था। जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों सहित दिल्ली के कई इलाकों और इन जगहों पर स्थित रेलवे स्टेशन (Railway Station), बस स्टैण्ड, मैट्रो स्टेशन एवं चैराहों पर लगे करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया और इन सभी जगहों पर सादे वस्त्रों में पुलिस टीम लगाई गयी थी। जिससे बच्चे पुलिस को देखकर कहीं छुप न जाये क्योंकि प्रारंभिक जांच पडताल में ही सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को खेलते-कूदते हुए स्वतः जाते हुए देखा गया था जिससे यह साफ हो गया था कि बच्चे घर से नाराज होकर खुद ही निकले हैं। पूछताछ के दौरान पुष्टि भी हुई है। पुलिस टीम के मैराथन प्रयास के पश्चात दोनों बच्चो को सकुशल तलाश कर परिजनों के सौंप दिया गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बच्चों को सकुशल तलाश करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा Flat Registry का मामला..बकाएदार 22 बिल्डरों को Yogi सरकार का अल्टीमेटम

सीसीटीवी की जांच मे खुला राज

सीसीटीवी की जांच में यह पता चला कि दोनों बच्चों के परिजन स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े थे, लेकिन वे पिछले गेट से निकल गए। स्कूल प्रबंधन से जब पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आठवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा हुई थी, उसमें दोनों ही छात्र फेल थे। उनके सभी विषयों में कम नंबर थे।