Bihar News: CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात से बढ़ गई सियासी हलचल
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जब भी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) या बिहार में विपक्ष (महागठबंधन) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करते हैं तो बिहार की सियासत में खलबली मच जाती है और कई तरह की बातें होनी शुरू हो जाती है। कुछ ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ। अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई। आमने-सामने कुछ बात भी हुई। सियासत के जानकार इसे राजनीतिक रंग देने लगे हैं। जबकि, हकीकत यह है कि दोनों एक सरकारी बैठक में शामिल हुए थे। इसमें आयोगों के सदस्यों के नाम पर चर्चा होनी थी और यही हुई। आयोग के सदस्यों के चयन में विपक्ष के नेता की भी सलाह समान रूप से ली जाती है, इसलिए सीएम के साथ तेजस्वी यादव भी इस बैठक में थे।
ये भी पढ़ेंः MP के CM Mohan Yadav का अमरूद प्रेम..देखिए वीडियो
8 महीने बाद हुई दोनों नेता की मुलाकात
आपको बता दें कि पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों से एक साथ पहुंचे। बिहार में सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता सचिवालय पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित कमेटी में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ एक कैबिनेट मंत्री रहते हैं। सीएम इस समिति के अध्यक्ष होते हैं। इस मुलाकात के दौरान नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी साथ थे। सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द ही जानकारी दिए जाने की संभावना है।
नौंवी अनुसूची के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में हुई बात
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सचिवालय से बाहर निकलने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के मुद्दे पर भी उनकी सीएम नीतीश कुमार से उनकी बात हुई है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो भी कोर्ट पहुंच गए हैं, सरकार अपनी बात कोर्ट में रखे, वो भी अच्छी तरह से अपनी बात रखेंगे।
ये भी पढ़ेंः MP में फिर शुरू होगी ये योजना..शिवराज सरकार के फैसले को CM Mohan Yadav ने पलटा
मुलाकात को लेकर हो रही हैं खूब बातें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन इस मीटिंग ने अचानक बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। बताया गया है कि इस बैठक में सूचना आयुक्त के दो सदस्यों पर फैसला हो गया है।