CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान, पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी दूंगा, फिर शपथ लूंगा
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने वादा करते हुए बड़ी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि मैं प्रदेश के युवाओं से वादा करता हूं कि चुनाव का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार भर्तियों की नियुक्तियां (Appointments) दूंगा। जब युवा नौकरी पर लग जाएंगे, तब ही शपथ लूंगा। इसके साथ ही सीएम सैनी ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब किया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: कांग्रेस राज में जमकर अत्याचार हुआ: CM nayab Saini
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हम भर्ती करने वाले थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग के पास चले गए और सभी भर्तियां रुकवा दीं। 24 हजार युवाओं की भर्तियां हमारे पास तैयार हैं, सिर्फ रिजल्ट जारी करना है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लेते हैं और आयोग मंजूरी देता है तो हम तुरंत 24 हजार लोगों को पक्की नौकरियां दे देंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार के 10 सालों में 80 हजार नौकरियों देने का दावा किया था, जो पर्ची और खर्ची के माध्यम से हुईं थीं। वहीं बीजेपी सरकार ने बिना किसी पर्ची या खर्ची के 1 लाख 45 हजार नौकरियों देने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन इनका खुद का हिसाब कहां है पता नहीं।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi का सपा पर तंज़..कहा वसूली करते थे चाचा-भतीजा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश के विकास पर फुलस्टॉप लगा दिया था, लेकिन बीजेपी ने नॉन स्टॉप विकास करने का काम किया है। मेरे 51 दिनों के कार्यकाल में हमने 126 ऐसे बड़े निर्णय लिए, जिनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। युवाओं को नौकरी भी दी। जो भी फैसले लिया, उसे कैबिनेट में पास करवाया, पक्का काम किया, लेकिन हुड्डा एंड पार्टी प्रदेश में दुष्प्रचार कर रही है कि बीजेपी ने 10 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया। झूठ तो कांग्रेस के डीएनए में है।
झूठ की पटकथा राहुल गांधी लिखते हैं और उस पटकथा को फैलाने का काम हुड्डा, सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के नेता करते हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कांग्रेस ने धारा 370 और 35ए को पुनः लागू करने की बात की है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अस्थिरता के युग में वापस धकेलने का प्रयास है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सैलजा को बाहर करने की रची जा रही साजिश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार कांग्रेस दलित विरोधी है। उस समय के कांग्रेस नेता रहे अशोक तंवर पर हमला किया गया, वो मुश्किल से बच पाए। अब हुड्डा कुमारी सैलजा को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के शासन में सैनिकों का अपमान हुआ। बीजेपी ने सैनिकों का सम्मान किया। कांग्रेस सरकार में शहीद सैनिक के परिवार को 20 लाख रुपये मिलते थे, बीजेपी सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ किया। कांग्रेस सरकार ने सैनिकों के परिवार वालों को अनुकंपा के आधार पर 6 नौकरियां दीं, लेकिन बीजेपी ने 337 नौकरियां दीं।
तब किसानों को 2 रुपये का चेक मिलता था-सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान 2 रुपये वाले चेक की एक फोटोकॉपी दिखाई। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में फसल खराब होने पर किसानों को दो रुपये का चेक मिलता था। बीजेपी सरकार ने अब तक करीब 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों की जमीनों को लूटकर दामाद को खुश किया जाता था। कांग्रेस की सरकार में तबादलों के लिए लोगों को दलालों के चक्कर काटने पड़ते थे। मगर बीजेपी सरकार में एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 500 रुपये पेंशन मिलती थी, बीजेपी ने पेंशन बढ़ाकर तीन हजार की है।
कांग्रेस के वादे नहीं होते पूरे
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कर्नाटक में भी कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी भी महिला के खाते में एक भी पैसा नहीं पहुंचा। यह सिर्फ वोट बटोरने के लिए झूठे वादे किए गए थे। तेलंगाना में भी कांग्रेस ने वादा किया था कि 1 साल के अन्दर सभी सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी, लेकिन वहां भी वादा अधूरा ही रह गया। कांग्रेस ने कर्नाटक में 2 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।